यूरिया वितरण में अनियमितता की खबर से नाराज पत्रकार को धमकी, मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। खाद वितरण की खबर प्रकाशित होने से नाराज पत्रकार को कुछ लोग फोन कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर मोबाइल नंबर और प्रमोद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मामला अकबरपुर मुख्यालय के एक पत्रकार से जुड़ा है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पत्रकार प्रमन श्रीवास्तव ने बताया कि 21/08/25 की शाम को मेरे मोबाइल पर एक फोन से फोन आया।जो स्वयं को खजुरी समिति का पल्लेदार बताया।इसके बाद दूसरे दिन सुबह वॉट्सएप और कुछ देर बाद प्रमोद सिंह के नंबर से काल आया जिसमें गाली गलौज और धमकी दी गई। ऐसा प्रतीत होता है कि यूरिया वितरण की खबर प्रकाशित होने से ऐसा किया जा रहा है।मुझे उम्मीद है कि उक्त लोग मुझे और मेरी टीम का जान माल का नुकसान कर सकते है। पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर मोबाइल नंबरों और प्रमोद सिंह नाम पता अज्ञात के विरुद्ध गाली गलौज धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।