यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में “श्रेष्ठ यूपी” साकार होते सपने गोष्ठी का आयोजन

अंबेडकर नगर। यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,उपमुख्यमंत्री रमापति राम त्रिपाठी, सांसद देवरिया और पूर्व अध्यक्ष यूपी बीजेपी की उपस्थिति में “श्रेष्ठ यूपी: साकार होते सपने” विषय पर संगोष्ठी संपन्न हुई। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर एम के अग्रवाल लखनऊ विश्वविद्यालय ने विस्तार से सुशासन और श्रेष्ठ यूपी के निर्माण पर सरकार के प्रयासों पर चर्चा किया।
भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में स्वतंत्र निदेशक चंद्र भूषण पांडेय की उपस्थिति रहे।आयोजन के द्वितीय चरण में प्रदेश के विविध जनपदों में अलग अलग कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन दर्जन से अधिक श्रेष्ठ जनों को “श्रेष्ठ यूपी रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
तीन दर्जन लोगों को श्रेष्ठ यूपी रत्न अवार्ड
आयोजन में अंतरराष्ट्रीय शूटर रुचि सिंह जनपद अमेठी,उमा शंकर पांडेय जल योद्धा बांदा, जिलाधिकारी हमीरपुर चंद्र भूषण त्रिपाठी, शिक्षा क्षेत्र में योगदान करने वाले पीसीएस अफसर जय प्रकाश शुक्ल, सुविख्यात लेखक पत्रकार डॉ आशीष वशिष्ठ, मूर्तिकला की प्रोफेसर विभावरी सिंह, उद्यमिता एवं रोजगार सृजन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जेपी सिंह, लंदन से शिक्षा प्राप्त कर लखनऊ में उद्यमिता के पर्याय सौभाग्य वर्धन,15 पेटेंट अपने नाम दर्ज कराने वाले प्रयागराज निवासी आकाश श्रीवास्तव और अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर अवधेश नारायण पाण्डेय सहित तीन दर्जन लोगों को श्रेष्ठ यूपी रत्न अवार्ड से नवाजा गया।
यह आयोजन की 17 वीं वर्ष है। यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में इसके पूर्व 16 आयोजनों में 187 श्रेष्ठ जनों को सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2020 और 2021 में आयोजन नहीं हो सका था। यह अवार्ड, वर्ष 2021 में चयनित लोगों को दिया गया।वर्ष 2022 का अवार्ड शीघ्र दिया जाएगा।
बताते चलें कि जिले के अहिरौली थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी हरीश चंद्र श्रीवास्तव जो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं साथ ही साथ प्रदेश प्रवक्ता भी हैं उन्हें विगत दिनों लखनऊ में श्रेष्ठ यूपी रतन से सम्मानित किया गया है राजनीतिक क्षेत्र से श्री श्रीवास्तव सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति हैं। इस दौरान धर्मेंद्र सक्सेना, मीडिया प्रभारी यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।