युवा एकता समाजसेवी टीम के अध्यक्ष अब्दुल्लाह इदरीसी सहित समाजसेवी सम्मानित

अम्बेडकरनगर l सामाजिक संस्था आरम्भ फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश रक्तकुंभ एवं सम्मान समारोह 2025 के मौके पर लोहिया भवन में आयोजित हुआ (जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से रक्तदानी व समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया) समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के वाले सभी मण्डल के विभिन्न समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सेवा हि धर्म टीम के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा व जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवकुमार गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष संध्या सिंह “समीप” ने की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के समाजसेवियों को मोमेंटो व प्रस्सत्रिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रक्तदान कैम्प,पौधारोपण तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नव्या ग्रीन फाउंडेशन रामनगर के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य व समाजसेवी अब्दुल्ला इदरीसी को मुख्य अतिथि सेवा हि धर्म टीम के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा व जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवकुमार गुप्ता ने प्रस्सत्रिपत्र व मोमेंटो प्रदान कर आरम्भ फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित कियाl समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहा कि इस सम्मान के हकदार हमसे जुड़े सभी रक्तदाता भाई जो ज़रूरतमंद को रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहते हैं।आज उनकी बदौलत इस मुकाम पर पहुंचे हैंlसमाजसेवी नीरज मौर्य ने और अब्दुल्ला इदरीसी ने आरम्भ फाउंडेशन की अध्यक्ष महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश राज्यपाल से सम्मानित संध्या सिंह “समीप” एवं पूरी टीम का शुक्रिया अदा कियाl