Ayodhya

युवान फाउंडेशन और रेडक्रॉस के सहयोग से पांच लोगो को रक्त उपलब्ध कराकर बचाई जान

  • युवान फाउंडेशन और रेडक्रॉस के सहयोग से पांच लोगो को रक्त उपलब्ध कराकर बचाई जान

टाडा( अम्बेडकरनगर ). यूं तो जनपद में रक्तदान को लेकर बहुत अधिक जागरूकता आ चुकी है लेकिन फिर भी कई बार जरूरतमंदों को दर-दर भटकना ही पड़ता है, ऐसे समय में जनपद के कुछ युवक ही सामने खड़े मिलते हैं इसी कड़ी में कल देर सायं जब प्रियंका और अमृता राव नामक मरीज को रक्त की आवश्यकता हुई तो स्वयं उसके नात-रिश्तेदारों ने किनारा कस लिया.

ऐसे कठिन समय में जनपद यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता की पहल पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव व युवान फाउंडेशन की उपाध्यक्ष संध्या सिंह ने एक यूनिट रक्त कार्ड पर तथा एक यूनिट रक्त पंकज वर्मा ने स्वयं रक्तदान करके उपलब्ध कराया। इसके अलावा आज सकीला बानो के परिजनों को रेडक्रॉस सोसाइटी, अंबेडकर नगर की ओर से कार्ड के माध्यम से 2 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर उपस्थित जिला अस्पताल के सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर वशिष्ठ नारायण सिंह ने रक्तदानी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी को मानवीय संवेदना को सर्वोपरि मानते हुए एक दूसरे के लिए हमेशा रक्तदान के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह, मंजीत कुमार, विजय गौतम, सूरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!