युवाओं ने रक्तदान कर प्रस्तुत किया मानवता और इंसानियत की मिशाल

टांडा ( अम्बेडकरनगर). मानवता और इंसानियत की मिशाल प्रस्तुत करते हुए युवान फॉउन्डेशन व रेड क्रॉस अम्बेडकर नगर के बैनर तले युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की एक मिसाल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पहली बार रक्तदान करते हुए सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि उसे रक्तदान के संबंध में अभी तक जितनी भी भ्रांतियां व जानकारी मिली थी वह रक्तदान के बाद दूर हो गयी है और मैं सभी युवाओं से आह्वान करता हूं कि वह बिना संकोच के रक्तदान कर, किसी के लिए जीवनदान प्रदान करें।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समाजसेविका संध्या सिंह के नेतृत्व में हुआ। रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रमुख रूप से यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता व रक्तकोष विभाग से वीरेंद्र प्रताप सिंह, हरिशचंद्र वर्मा, अमित वर्मा, दिनेश कुमार एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे। शिविर में निम्न रक्तदानियों Tele रक्तदान किया.विशाल पटेल-अनिल कुमार वर्मा,सुनील कुमार ,शैलेन्द्र कुमार वर्मा अशोक कुमार आदि लोग रहे।