युवक पर पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का मां ने लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर) क्षेत्र के युवक पर मखदूमनगर की महिला ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है
मखदूमनगर निवासिनी महिला ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि समय सुबह 8 बजे मेरी 16 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 8 में पढ़ती है घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन अबतक घर वापस नही आयी।
काफी खोजबीन किया गया तथा स्कूल माध्यमिक शिक्षा केन्द्र फत्तेहपुर कनौढा में जाकर प्रधानाचार्य से पूछा तो बताया कि आज स्कूल ही नही आयी थी। मेरी लड़की से पहले से ही गोपाल s/o राजितराम निवासी बहादुरपुर से फोन से वार्ता होती रहती थी।
मुझे शंका है कि उपरोक्त विपक्षी द्वारा मेरी लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। महिला ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।