युवक ने कमरे में पंखे के फंदे से लटक कर गवाई जान,परिजनों में कोहराम

युवक ने कमरे में पंखे के फंदे से लटक कर गवाई जान,परिजनों में कोहराम
टांडा,अम्बेडकरनगर | इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत मीरानपुर सदरअली गांव निवासी एक युवक ने सोमवार दोपहर में अपने मकान के एक कमरे में फंदे से लटकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के निवासी शिवरतन के 19 वर्षीय पुत्र राहुल ने साड़ी के फंदे से लोहे की पाइप के सहारे फांसी पर लटक कर आत्म हत्या कर ली मृतक के पिता शिवरतन रोजी रोटी के सिलसिले में परदेश गये हुए है जबकि माता तिनका देवी मांझा में स्थित खेत में गयी हुई थी पड़ोस का कोई उसे बुलाने आया तो दरवाजा बंद था यह बात धीरे-धीरे पास पड़ोस के लोगो को हुई तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की माता तिनका देवी का रो रोकर बुरा हाल था मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है ।