युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार चालक ने मारी टक्टर, इलाज़ के दौरान हुई मृत्यु

टाडा (अम्बेडकरनगर) साइकिल से बहन के यहा जा रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार चालक ने मारी टक्टर, गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज़ के दौरान हुये मृत्यु के मामले मे पुलिस ने गाडी चालक के विरुद्ध किया मुकदमा पंजीकृत,
हरिभवन पुत्र बद्री बीते दिनो को साइकिल चलाते हुए अपनी बायी पटरी से बहन के यहाँ रिश्तेदारी जा रहे थे जैसे ही अऐनवा चौकी से अइसारी सम्पर्क मार्ग पर हिन्दूगढ़ चौराहा पंचायत भवन के पास पहुँचे की समय लगभग 4:30 बजे शांय सामने से आ रही एक मोटर साइकिल नम्बर UP 45 AB 7857 का चालक नन्दलाल पुत्र पलटू निवासी ग्राम खाशपुर थाना अलीगंज ने उक्त मोटर साइकिल को काफी तेजगति लापरवाही एवं असावधानी पूर्वक चलाता हुआ लाकर मेरे भाई हरिभवन की साइकिल में गम्भीर टक्कर मार दिया । जिससे उन्हे गम्भीर चोटे आयी तथा साइकिल टूट गयी।
घायलावस्था में उन्हे इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी टाण्डा ले जाया गया जहाँ के जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहाँ अम्बेडकर नगर जिला चिकित्सालय के इलाज से संतुष्ट न होने के कारण दूसरे दिन 21-01-2023 लखनट्रामा सेन्टर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहाँ पर दौरान इलाज दिनांक 26-01-2023 को इसी दुर्घटना में आयी चोटों के कारण मेरे भाई की मृत्यु हो गयी पीडित की तहरीर पर पुलिस ने गाडी चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है