Ayodhya

युवक के साथ कथित पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर मारपीट, पुलिस को दी तहरीर

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के निवासी एक युवक के साथ कथित रूप से उसकी पत्नी के अवैध संबंधों के संदेह पर गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक शहंशाह पुत्र मो. इलियास, निवासी फरीदपुर, ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार को लगभग 3 बजे अपराह्न, कामिल निवासी नगपुर व उसके तीन अन्य साथियों ने उसे गालियाँ दीं और मारपीट की। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उसकी पीठ और नाक पर गंभीर चोटें पहुंचाईं जिससे नाक से खून बहने लगा। शहंशाह का आरोप है कि हमलावरों की नीयत उसे जान से मारने की थी क्योंकि कामिल का उसकी पत्नी से कथित अवैध संबंध है और चाहते हैं कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे दे। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक प्रफुल कुमार यादव को सौंपी गई है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर को डिजिटल रूप से पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है, मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!