Ayodhya

यातायात जागरूकता रैली को एएसपी ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • यातायात जागरूकता रैली को एएसपी ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

अंबेडकरनगर। यातायात माह नवंबर शुभारंभ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस ऑफिस से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पटेल तिराहा रोडवेज तहसील तिराहा फवारा चौक संघतिया पुलिस चौकी से नई सड़क होते हुए यातायात ऑफिस पर संपन्न हुई जिसमें यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस महिला थाना पुलिस लाइन के पुलिस के जवानों ने भाग लिया। पूरे नवंबर माह में यातायात अभियान चलेगा। 1 नवम्बर से इसकी शुरुआत भी हो गई।

दूसरे दिन ही ट्रैफिक नियमों की खूब धज्जियां उड़ी। ट्रैफिक पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यातायात के नियम पालन कराने की है। इस दौरान यातायात सिपाहियों द्वारा वाहन चालकों को समझाया गया कि वह शराब पीकर वाहन न चलाए। वहीं, सीट बेल्ट लगाने की जानकारी दी गई तथा बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर चलने के बारे में बताया गया।

नए नियमों के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा दुपहिया वाहनों को रोककर बताया गया कि यदि उन्होंने बृहस्पतिवार से नियम तोड़े तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हैरत की बात यह है कि जिस चौराहे से यातायात माह का शुभारंभ किया गया, वहीं पर लोग अफसरों के सामने ही नियम तोड़ते हुए नजर आ रहे थे।

कोई एक बाइक पर तीन को बैठाकर दौड़ाकर जा रहा है तो कोई बाइक पर दो लोग बैठे हैं, लेकिन एक ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ है। जबकि नए नियम में यदि बाइक पर दो लोग बैठे हैं तो दोनों को हेलमेट लगाना जरूरी है। इस दौरान यातायात प्रभारी जय बहादुर यादव ने बताया कि बुधवार को पहला दिन था। इसलिए ज्यादा सख्ती नहीं दी। बृहस्पतिवार से पूरी सख्ती के साथ नए नियमों का पालन कराया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!