मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कालेज में मनी देश के प्रथम शिक्षामंत्री की जयन्ती

- मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कालेज में मनी देश के प्रथम शिक्षामंत्री की जयन्ती
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कालेज में शनिवार को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने मौलाना अबुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने मौलाना की भारत की आजादी की लड़ाई में उनकी सक्रिय भूमिका के विषय में भी विचार प्रस्तुत किये।
भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में उनकी शिक्षा के क्षेत्र में भूमिका और साथ ही उनके द्वारा स्थापित की गयी संगीत, नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी एवं ललित कला अकादमी के विषय में छात्राओं को जानकारी प्रदान की। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना उनके जीवन उल्लेखनीय कार्यों में से एक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा का जीवन में महत्व विषय पर छात्राओं को जागरूक किया। मौलाना अबुल कलाम आजाद की जिंदगी के रोचक पहलुओं को छात्राओं के साथ साझा करते हुए सभी को ऐसी महान हस्तियों के जीवन से तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करने का आह्वान किया।
विद्यालय डायरेक्टर सैय्यद मोहम्मद फरहान ने कहा कि अबुल कलाम ने भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य करते हुए नये कीर्तिमान स्थापित किए। नए भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान छात्राओं ने निबंध लेखन, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त अवसर पर आमिना खातून, तंजीन आएशा, हसन जहरा, शेर अब्बास, कुमार गौरव, सानिया सिराज, मोहम्मद अहमद, ऊषा प्रजापति, फरहीन फातिमा, मोहम्मदी खातून, शशि कला समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।