मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से आवाम हो चुकी है त्रस्त-सुनील सावंत

-
गांव चलो अभियान की कामयाबी को लेकर सपाईयों ने की समीक्षा
अम्बेडकरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ग्रामीण मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए गांव चलो अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव कार्यक्रम करने को निर्देशित किया है। जिसे सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं बैठक की जा रही है।
जिस कड़ी में जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 23 मंगुराडिला ग्राम हैदराबाद में गांव चलो अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बूथ कमेटी के पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा करते हुए बसपा को मजबूत करने के पक्ष में वोटिंग करते हुए सत्ता में लाने की अपील की है।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामविलास भास्कर मंडल प्रभारी ने बसपा सरकार में किए गए कार्यों के उल्लेख करते हुए बताया कि बसपा सरकार ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय नारा देते हुए दलितों पिछड़ों महिलाओं आदि को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं विधानसभा प्रभारी जलालपुर रामनयन निर्दोष ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार में हर तरफ लूट, घसोट, भ्रष्टाचार व जातीय संघर्ष अपने चरम पर, हत्याएं लूट हुआ सरेआम खूनी संघर्ष हो रहा है। जिसके कारण आम जनमानस अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सावंत ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि आने वाले लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर बसपा सरकार में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए, जिससे आने वाले सरकार बसपा की हो।
बैठक में जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष राजबहादुर, सेक्टर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सेक्टर महासचिव विशाल वर्मा, विधानसभा सचिव उमेश निषाद, विकास गौड़ प्रवेश चंद्र, कन्हैयालाल, संदीप कुमार, कमल, राम वर्मा, राम सिंह, मुरली नरेंद्र, जगदीश प्रसाद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे।