मोबाइल बनवाने गयी बालिका को दुकानदार की मिली भगत से दो युवको ने की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस को सौंपा

टांडा(अम्बेडकरनगर) मोबाइल बनवाने दुकान पर गयी बालिका को दुकानदार की मिली भगत से दो युवको ने बाहर से दुकान का शटर गिरा कर बंद कर दिया अंदर दुकानदार ने किशोरी के साथ मारपीट और अश्लील हरकत की । किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है
इब्राहिमपुर थाने में तहरीर देकर महिला ने बताया कि उसकी पुत्री जो आदर्श इण्टर कालेज खूखूतारा में कक्षा 9 की छात्रा है। मोबाइल बनवाने हेतु दुकान पर जो ग्राम कमनापुर में है। मोबाइल दी थी, आज मोबाइल लेने उक्त दुकान पर अन्जली गयी थी तो दुकानदार धीरज पुत्र पाँचू निवासी ग्राम भइसारी थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर अपने दुकान के अन्दर मेरी लड़की को बुलाया.
जब लड़की अन्दर गयी तो बाहर खड़े धीरज के सहयोगी पप्पू पुत्र विष्णु निवासी ग्राम सैदवारा व सुधाकर पुत्र शिवपूजन उर्फ पुजारी निवासी भड़सारी दुकान का शटर बाहर से बन्द कर दिये। तथा धीरज दुकान के अन्दर मेरी लड़की के साथ गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देते हुए अश्लील हरकत करने लगा।
लड़की की गुहार पर पास खेतों में काम कर रहे तमाम व्यक्ति मौके पर आकर शटर खोलकर मेरी लड़की को बचाया। अभियुक्त धीरज के कारनामें से नाराज भीड़ द्वारा धीरज की पिटाई भी कर दी गयी। सूचना पाकर मैं भी मौके पर पहुँची तथा ग्राम प्रधान व अन्य लोगों की मदद से अभियुक्त को साथ लेकर थाने पर आयी हूँ। मेरी रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। उक्त घटना की सूचना डायल 112 पर भी दी गयी थी। उक्त पुलिस भी मौके पर आयी महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है