मोबाइल चलाने का परिजनों ने किया विरोध,सगी बहनों ने लगाई फांसी

जलालपुर,अम्बेडकर नगर। मोबाइल चलाने पर पिता की डांट से आहत होकर दो नाबालिग बहनों ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों बहनों के शव कमरे में फंदे से लटकते मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के मथुरा रसूलपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अमित मिश्रा निजी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे—दो बेटियां और एक बेटा हैं। बड़ी बेटी आंचल इंटर की छात्रा थी, जबकि छोटी बेटी पल्लवी हाईस्कूल में पढ़ती थी प्राप्त सूचना के अनुसार, स्कूल से लौटने के बाद दोनों बहनें छत पर मोबाइल चला रही थीं। पिता ने देख लिया और डांट-फटकार लगाई। पिता की डांट फटकार से आहत दोनों बहनों ने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। शाम करीब साढ़े सात बजे परिवार के लोग जब कमरे में पहुंचे तो दोनों बहनें फंदे से लटकती मिलीं। आनन-फानन में उन्हें नीचे उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।