मैरिज हाल से बाहर निकले बाराती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

अंबेडकरनगर। मैरिज हाल से बाहर निकले बाराती के ऊपर धारदार हथियार से किए गए प्राण घातक हमले में पीड़ित की तहरीर पर दो ज्ञात और तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना मंगलवार रात को जलालपुर कोतवाली के एक मैरिज हाल के सामने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कस्बा के गंजा मोहल्ला निवासी संतोष सोनी पुत्र गुलाब चंद सोनी के भांजे की शादी कस्बा स्थित एक मैरिज हॉल में हो रही थी। रात लगभग 12.30 बजे के करीब संतोष मैरिज हाल से बाहर निकला। पहले से घात लगाए बैठे जमालपुर चौराहे के निवासी राज गुप्ता पुत्र अज्ञात और आयुष मौर्य पुत्र अज्ञात अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ हमला कर दिया। धारदार हथियार से किए गए हमले से संतोष का सिर कई स्थानों पर फट गया वह खून से लथपथ वही गिर गया। इस दौरान बारात से अन्य लोगों को निकलते देख उक्त सभी भाग गए। बारातियों ने तत्काल सुरेश को कोतवाली ले गए और उक्त ज्ञात और अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया। पुलिस ने कागजात तैयार कर उन्हें सरकारी अस्पताल भेजने का प्रयास किया किंतु संतोष की गंभीर दशा देख उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने सिर में कुल दो दर्जन से अधिक टांका लगाया।इलाज के बाद बुधवार की सुबह पहुंचे संतोष का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के लिए नगपुर अस्पताल भेजा और तहरीर पर उक्त दो ज्ञात और तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मारपीट के बाद उक्त सभी आरोपी घर से फरार हो गए। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।