मेडिकल कॉलेज में सीवर सफाई के लिए उतरे तीन मजदूरों में दो की मौत,एक की हालत गम्भीर

टांडा(अम्बेडकरनगर) महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में सीवर सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सफाई के लिए सीवर में उतरे तीन मजदूरों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन की सफाई का कार्य कराया जा रहा था। पहले एक सफाईकर्मी सीवर में उतरा और जब वह बाहर नहीं आया, तो दूसरा भी उसकी मदद के लिए नीचे गया। जब वह भी वापस नहीं लौटा तो तीसरा मजदूर उतरा और अंदर से जान बचाने की गुहार लगाने लगा।
सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। तत्काल जेसीबी मंगवाकर सीवर लाइन को तोड़ा गया। काफी मशक्कत के बाद मनीराम और देवेंद्र के शव बाहर निकाले गए, जबकि सुरेंद्र नामक मजदूर को गंभीर हालत में बाहर लाया गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दोनों मृतक मजदूरों की पहचान रामपुर कला निवासी और आलापुर निवासी देवेंद्र के निवासी के रूप में हुई है।
प्रशासन और ठेकेदार पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण या ऑक्सीजन व्यवस्था के मजदूरों को सीवर में उतारना घोर लापरवाही है। न तो अंदर गैस की जांच की गई और न ही कोई सुरक्षा मानक अपनाया गया। हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया है।
परिवारजनों ने मृतकों के लिए मुआवज़े की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।