मुबारकपुर में दधिकाँधव उत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

टांडा (अम्बेडकरनगर)। टांडा के जुड़वां कस्बे मुबारकपुर में गत दिनों दधिकाँधव उत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिन बाद आयोजित इस पारंपरिक उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।उत्सव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में टांडा कोतवाली पुलिस की सक्रिय भूमिका की सर्वत्र सराहना हुई।
श्रीकृष्ण दधिकाँधव उत्सव महासमिति मुबारकपुर टांडा ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार जताया
।इस अवसर पर समिति के संरक्षक कमल गुप्ता एवं गौतम उपाध्याय, अध्यक्ष अमित जायसवाल पिंटू, उपाध्यक्ष बृजेश पाठक और अभिषेक गुप्ता, महामंत्री संदीप माझी, शोभायात्रा अध्यक्ष सुभाष यादव, मंत्री विशाल मद्धेशिया, तथा मंच संचालक अजय सोनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गुरूवार को टांडा कोतवाली पहुंचकर महासमिति के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी को भगवान श्रीकृष्ण का चित्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
समिति के कार्यकर्ताओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा, जिसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं।