मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन से कनक पट्टी प्रधान बालमुकुन्द सम्मानित

-
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन से कनक पट्टी प्रधान बालमुकुन्द सम्मानित
अम्बेडकरनगर। विकास खंड अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनक पट्टी के प्रधान बालमुकुंद वर्मा को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा चुनाव जीतने के पश्चात बेहतर विकास कार्य शुरू किया गया जिसकी वर्तमान में ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रधान ने सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं को जो भी पात्र हैं उन्हें लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही विकास के मामले में नाली,खड़न्जा, इण्टरलॉकिंग, सीसी मार्ग,अमृत सरोवर आदि के निर्माण कराया गया है। गांव में बेहतर सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। इसी को लेकर विकास खण्ड के अधिकारियों ने उनके सराहनीय कार्यों को शासन से अवगत कराया गया इसके उपरान्त उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सम्मानित किया गया था। विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं में इस ग्राम पंचायत का जिले में प्रथम स्थान होने से इधर फिर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन से उन्हें सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया गया। प्रधान के इस सम्मान को लेकर बधाईयों का दौर जारी है।