Ayodhya

मुख्यमंत्री जी! बेलगाम हो गए हैं अहिरौली के थानेदार,पीड़ितों का फोन न उठाना उनकी आदत में शुमार,सहकारिता के चुनाव में भाजपाइयों को उत्पीड़न का आरोप

  • 👉कटेहरी वाले नेताजी की कार्यप्रणाली को लेकर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म

अम्बेडकर नगर। मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहे हैं और दिन-प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों को जनता के लिए शासन का द्वार हमेशा खुला रखने के लिए निर्देशित भी करते रहते हैं जिसके कारण बहुत हद तक अपराधियों माफियाओं पर अंकुश भी लग रहा है लेकिन कुछ मन बढ़ किस्म के थानेदार आज भी अपने आपको कर्मचारी कम राजा ज्यादा मान रहे हैं जिसके तहत वे अपना टेलीफोन उठाने से कतराते रहते हैं मोबाइल नॉट रिचएबल अथवा आफ बताता है।

जिसका जीता जागता उदाहरण थानाध्यक्ष अहिरौली रितेश पांडे हैं, जब भी उनके नंबर पर टेलीफोन किया जाता है तो नॉट रिचएबल अथवा स्विच ऑफ बताता है जिसके कारण उनका सही लोकेशन न तो पत्रकारों को मिल पाता है और न ही आम जनता और पीड़ितो को।

इस संबंध में सहकारिता विभाग के संघ चुनाव कटेहरी में डेली गेट के प्रत्याशियों पर दबाव बनाने से संबंधित आरोपों की पुष्टि के लिए इनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु कई बार टेलीफोन करने के बाद भी इनका फोन नहीं उठा जिससे आरोपों के सत्यता की पुष्टि नहीं हो पा रही है लेकिन जन चर्चाओं और आम जनता की बातों पर विश्वास किया जाए तो इनके द्वारा कटेहरी से लगातार चुनाव हारने वाले नेता जी के कहने पर पुराने भाजपाइयों को हैरान परेशान करने का आरोप लगता रहा है.

परंतु इनके द्वारा दूरभाष पर उपलब्धता न होने के कारण आरोपों की पुष्टि नहीं हो पा रही है। अब देखना है, की थानेदार चुनाव हारने वाले नेता जी के चक्कर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा पीड़ितों की बात हमेशा सुनने के लिए तत्पर रहने वाला आदेश भूल चुके हैं अब देखना है कि थानेदार अहिरौली कब तक अपने फोन को स्विच ऑफ अथवा नॉट रिचएबल रखकर मुख्यमंत्री जी के आदेशों की अवहेलना करते हुए थानेदार की कुर्सी पर स्थापित रहते हैं?

जन चर्चाओं में अक्सर यह बात सुनाई पड़ती है थानेदार अहिरौली अपने आप को दबंग थानेदार बताते हुए यह कहते नहीं थकते कि हम हर काम नियमानुसार करते हैं, लेकिन नाम न छापने की शर्त पर कई पीड़ितों ने यह बताया कि सहकारिता के चुनाव में इनके द्वारा नियम कानूनों को ताख रखकर हनक बनाकर चुनाव हारने वाले नेताजी को प्रसन्न करने का प्रयास हमेशा करते रहते हैं.

कटेहरी वासियों को इस बात का इंतजार है, कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतने के सिद्धांत पर शासन चला रहे योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में इनकी मनमानी कब तक बर्दाश्त करते हुए आमजन और भाजपा को क्षति पहुंचाती रहेगी?

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!