Ayodhya

मुख्यमंत्री जी, दुराचारी तांत्रिक सुभाष सिंह की अकबरपुर पुलिस गिरफ्तारी के बजाय बनी हिमायती, पीड़िता ने लगाए आरोप

  • मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के राबी बहाउद्दीनपुर का
  • धमकी से भयभीत पीड़िता मीरा ने सीएम को ट्वीट कर लगाई न्याय की गुहार

अंबेडकरनगर |थाना अकबरपुर क्षेत्र के राबी बहाउद्दीनपुर में किराए के मकान में रहने वाली मीरा ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर होगी तांत्रिक की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न कर हिमायती होने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है |

पीड़िता ने किए ट्वीट पर बताया है कि सुभाष सिंह पुत्र भगवान सिंह मालीपुर थाना अंतर्गत घुरहूपुर का रहने वाला है जिसके द्वारा किराए के मकान पर जाकर तंत्र मंत्र और अश्लील हरकत किया गया था |मामले में ताबीर देने के बाद पुलिस हीला हवाली करती रही और महिला सिपाहियों से सुलह समझौते का दबाव बनाया जाता रहा |काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने धारा 376, 418, 420 व 506 के तहत आरोपी के खिलाफ अभियुक्तों पंजीकृत कर लिया किंतु गिरफ्तार नहीं कर रही है बल्कि उसकी हिमायती बनी है |पीड़िता ने बताया है कि पुलिस की इस कार्यशैली से आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है |यदि इसी तरह पुलिस कार्य करती रही तो किसी भी दिन अभियुक्त अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है |पीड़िता ने उक्त मामले से भयभीत होकर अभिलंब संज्ञान लेकर न्याय की गुहार लगाई है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!