Ayodhya

मुख्यमंत्री जी, उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते हैं विद्युत वितरण खंड अकबरपुर के अधिशासी अभियंता

अंबेडकरनगर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आप आमजन की समस्याओं को लेकर बेहद संवेदनशील है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किये है कि सभी सरकारी नंबर पर हमेशा उपलब्ध रहे और जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण कर दिया करें। वर्तमान में सूखा पड़ने के कारण किसान बेहद परेशान है किसी प्रकार से धान की रोपाई परेशानियों के साथ कर रहा है लेकिन विद्युत आपूर्ति में बाधा होने के कारण किसानों को विशेष रूप से विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है की मुख्यमंत्री जी आप चाहे जितना भी अन्नदाता की समस्याओं को निपटाने के लिए संवेदनशील हो आपके अधिकारी आपकी शाखा को बट्टा लगा रहे हैं साथ ही साथ अन्नदाताओं को परेशान करके आम जन में सरकार की बदनामी करने के साथ-साथ मनमानापन करते हुए विपक्षी दलों को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।

नाम न छापने की शर्त पर एक दर्जन से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि जब भी दूरभाष पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से बात करने का प्रयास किया जाता है तो उनका टेलीफोन उठता ही नहीं है जिसके कारण उनके अधीनस्थ भी आमजन का टेलीफोन उठाने से बचते हैं। अगर कभी उठा लिए तो उनकी समस्याओं का निराकरण के बजाय उसे उलझा देते हैं जिसके कारण अन्नदाता सूखे के इस मौसम में दर-दर भटकने को मजबूर है और अंत में थक हार कर सरकार को कोसते हुए स्वयं के किसान होने पर पश्चाताप करता है। आप से उम्मीद है ऐसे मनमाने और शासन की मंशा के प्रतिकूल कार्य करने वाले अधिकारियों पर जल्द अंकुश न लगाई गई तो सरकार की आम जन में बड़ी फजीहत होती रहेगी और जीरो टॉरलेंस की नीति आपकी फेल हो जाएगी। अब देखना है कि आप टेलीफोन न उठाने वाले अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर को कैसे सबक सिखाते हैं इसी बात का इंतजार आमजन लोगों को है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!