मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

टांडा ( अम्बेडकरनगर)मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार ,प्राप्त जानकारी के अनुसार कास्टेबल पकंज कुमार मय हमराह कां० मुकेश यादव के साथ रवाना होकर शान्ति व्यवस्था ड्यूटी मसड़ा बाजार में तैनात थे कि मुखवीर खास ने सूचना दिया कि जमुनीपुर की तरफ से एक व्यक्ति कच्ची देशी शराब बेचने के लिए लेकर आ रहा है,अगर जल्दी
किया जाय तो पकड़ा जा सकता है का0 पंकज कुमार मय हमराह के वहां से मुखवीर खास को लेकर उसके बताए हुए स्थान पर चल दिए मुखबीर द्वारा सरयू नहर के पास रुकने का इशारा किया हम पुलिस बालों ने अपने प्राईवेट मोटर साईकिल रोड के किनारे खड़ी करके झाड़ी की आड़ लेकर छिप गए तथा जमुनीपुर की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति के तरफ इशारा किया और मुखवीर मौके से चला गया.
हम पुलिसवाले सिखाए हुए तरीके से पीछे से जाकर अपने हिकमत अमली से पकड़ लिया पकडे हुए व्यक्ति से नाम-पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो अपना नाम मनोज कुमार S/O तिलकचन्द निवासी बीबीपुर, थाना- बससारी, उम्र बताया तथा जामा तलाशी के साथ दाहिने हाथ में पकड़े एक सफेद प्लास्टिक की पिपिया जिसमे तरल द्रव्य भरा है बरामद हुआ बरामद शुदा पिपिया के ढक्कन को खोलकर सूँघा गया तो देशी कच्ची शराब की बूँ आ रही है पकड़े गये व्यक्ति से शराब रखने का लाइसेन्स मागा गया तो दिखाने में असमर्थ रहा ,पुलिस ने पकडे गये युवक के विरुद्ध अबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है