मुकदमें की पैरवी कर लौट रहे पिता व बेटी को रास्ते में धमकाया

अंबेडकरनगर। अदालत से मुकदमें की पैरवी कर बेटी के साथ वापस लौट रहे पिता और पुत्री को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन अज्ञात दबंगों के विरुद्ध पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला अकबरपुर कोतवाली अंबेडकर मूर्ति के सामने घटित हुई थी। अकबरपुर कोतवाली के मोहिद्दीनपुर निवासी यासीन पुत्र याकूब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ बाइक से 25 अप्रैल को जनपद न्यायालय से मुकदमें की पैरवी कर वापस जा रहा था। जब आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचे तो तीन अज्ञात बाइक रुकवा कर मुकदमे के बारे में पूछतांछ करने लगे। जब मैने और बेटी ने मुकदमें के बारे में जानकारी देने से इनकार किया तो उक्त तीनों अज्ञात मुकदमें में सुलह-समझौता का दबाव बना गाली गलौज देने लगे। मारपीट कर बाइक को धक्का दे दिया। हम लोग गिर पड़े जिससे चोट लग गई। मारपीट होते देख आसपास के कई लोग आ गए तभी विपक्षी ने कहा कि मोहम्मद हसन से सुलह कर लो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर उक्त अज्ञात के विरुद्ध मारपीट जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।