मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बच्चे की मौत मामले में चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर डीघौटा गांव में रात्रि के समय चोरी से जिला पंचायत सदस्य के ट्रैक्टर ट्राली से तालाब से अवैध मिट्टी की ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई 8 वर्षीय बच्चे के मौत के मामले में पुलिस ने परिजन की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध हिट एंड रन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दिया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे गांव के ही संजीत निषाद उर्फ निरहू पुत्र राम बचन जो की जिला पंचायत सदस्य माखनलाल के ट्रैक्टर का ड्राइवर है वह गाड़ी से मिट्टी गिरा रहा था। उसकी ट्रैक्टर ट्राली के अगले चक्के से मेरे पुत्र अध्यांश (गोलक) का एक्सीडेंट कर दिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। ड्राइवर उस समय तेज गति से साउंड बजाकर ट्रैक्टर चला रहा था।रात में गाड़ी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। घटना रात 8 बजे मेरे घर के सामने घटित हुई। जबकि इसके लिए ड्राइवर को कई बार मना भी किया गया। ड्राइवर के पास डीएल भी नहीं है। ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।