मालीपुर पुलिस की कारस्तानी, घायल युवकों की जुबानी, देखिए वीडियो

जलालपुर।अंबेडकरनगर। कृपया घायल युवकों की दशा देखे।दोनो गंभीर रूप से घायल युवक मालीपुर थाना में है।इनलोगो ने पुलिस को तहरीर दिया है किंतु वाह रे थानाध्यक्ष इन युवकों का मेडिकल परीक्षण मुकदमा दर्ज कराने के बजाय इन्हे वापस घर भेज दिया।अब सवाल यह है कि जब इतने चोट के बाद मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो कब होगा। यह प्रश्न खड़ा हो गया है।बारात से नौटंकी नाच देखकर लौट रहे दो युवकों की बारातियों ने लात घुसा और बाइक की चाबी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अज्ञात बारातियों ने दोनों युवक को अधमरा कर बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गए। सुबह में दोनो युवक बेहोशी की हालत में ग्रामीणों को खेत में मिले।ग्रामीण उन्हे घायल अवस्था में थाना ले गए और बारात मालिक और 9 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दिया।घटना थाना के खालिसपुर गांव की है। बीते गुरुवार को गांव निवासी सहदेव के घर जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना के संसार पट्टी गांव निवासी नंदलाल के घर से बारात आई थी।
बारात में घराती और बराती में मारपीट हो गई थी।पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।बात खत्म हो गई।रात में नौटंकी नाच हो रही थी।इसी गांव के दूसरे मजरे के दिनेश और मंदीप रात दो बजे नौटंकी नाच देखकर वापस घर जा रहे थे।इसी दौरान तीन चार मोटरसाइकिल से पहुंचे लगभग आठ नव बारातियों ने दोनों युवकों को गाली गलौज देकर दौड़ा लिया।दोनो युवक जान बचाकर खेत की तरफ भागे किंतु बारातियों ने लात घुसो बाइक की चाबी से हमला कर दिया।दोनो युवकों का सिर फट गया। पेट कमर समेत अन्य अंगों पर चोट लग गई और दोनो बेहोश हो गए।दोनो युवकों को घायल अवस्था में थाना ले जाया गया और पुलिस को तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि जांच की जा रही है।