मालीपुर थाने के दरोगा की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप

-
मालीपुर थाने के दरोगा की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप
-
आए दिन आ रहे मामलों में ठोस कार्यवाही न होने से काले कृत्य में शामिल लोगों के हौसले बुलंद
-
मुकदमे से नाम निकालने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहा दरोगा
जलालपुर।अंबेडकरनगर। सरकार के लाख दावा के बीच घुस लेने का आडियो और वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है। घूस लेने वालो पर विधिक कार्यवाही नही होने से यह सिलसिला तेज हो गया है।सोमवार को शोशल मीडिया पर घूस मांगने का वायरल एक ऑडियो ट्रेंड हो रहा है।जिसमे मुकदमे में नाम निकालने के लिए मालीपुर थाना के एक उपनिरीक्षक 10 हजार रुपए लेने की बात कहते हुए सुने जा सकते है।योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार रुकने का नहीं ले रहा है। इससे पूर्व भी एक कानूनगो द्वारा खुलेआम थाना में एक किसान द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच मालीपुर के एक उप निरीक्षक द्वारा चार लोगों को छोड़ने के एवज मे प्रति व्यक्ति दो दो हजार रुपये कुल मिलाकर दस हजार रुपये मागने की बातचीत की पुष्टि हुई है।
ऐसे में यह प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में घूसखोरी अपनी चरम सीमा पर है। जबकि कुछ माह पूर्व इसी थाने के कई सिपाही द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में लाइन हाजिर किया गया था लेकिन इससे भी सबक न सीखते हुए इस बार मालीपुर के एक उपनिरीक्षक द्वारा दस हजार रुपये घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। इस आडियो की हिंदमोर्चा पुष्टि नही करता है।