Ayodhya

मालीपुर-जाफरगंज रेलवे लाइन पर मिले युवक के शव की पुलिस ने की जांच

 

अंबेडकरनगर। मालीपुर जाफरगंज रेल प्रखंड के कजरी नंदापुर गांव के समीप एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। भोर में जा रहे किसी राहगीर ने इसकी सूचना जाफरगंज रेलवे स्टेशन पर दी। ट्रैक के बीच में कटा अंग मिलने से अप और डाउन की ट्रेनों को आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया। सूचना पर पहुंची मालीपुर और रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल किया। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तब कही जाकर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। ट्रैक पर मिले शव की पहचान मालीपुर थाना के कजरी नंदापुर गांव निवासी अजीत उम्र लगभग 22 पुत्र संतराम के रूप में हुई। स्टेशन अधीक्षक जाफरगंज जय प्रकाश यादव ने बताया कि युवक रात में किस ट्रेन की चपेट में आया था इसकी जानकारी नहीं हो पाई। सुबह में ट्रैक पर शव मिलने की सूचना किसी राहगीर द्वारा दी गई थी। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के बारे में पता चल जाएगा।इस दौरान उपनिरीक्षक शिवकुमार सिपाही अजय चौधरी, मनी चौधरी दिनेश आर्या आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!