मालीपुर गौशाला निरीक्षण में एसडीएम ने व्यवस्था पर जतायी प्रशन्नता

-
मालीपुर गौशाला निरीक्षण में एसडीएम ने व्यवस्था पर जतायी प्रशन्नता
जलालपुर, अंबेडकरनगर। विगत बुधवार को उप जिलाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में गौशाला उमरबान मालीपुर का निरीक्षण किया गया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान सभी पशु स्वस्थ मिले तथा सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका था जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की। गौशाला निरीक्षण के दौरान केवल तीन दिन की चारे व भूसे की उपलब्धता थी जिसको तत्काल बढ़ाने का निर्देश देते हुए ग्राम प्रधान को इसे सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।
तीन केयर टेकर की उपलब्धता के बावजूद गौशाला में मौजूद जानवरों की देखरेख के लिए रात्रि में किसी के मौजूद न रहने की बात सामने आई जिस पर रोटेशन के आधार पर केयरटेकर को रात्रि निवास करने हेतु निर्देशित किया गया। गौशाला के पशुओं की पेयजल की व्यवस्था हेतु एक चरनी की आवश्यकता बताई गई तथा मशीन खराब होने की वजह से पशुओं को हरा चारा नहीं दिया जा रहा था।