Ayodhya

मालीपुर क्रिकेट मेले में कोलकता और वाराणसी की टीम हार कर प्रतियोगिता से बाहर

  • मालीपुर क्रिकेट मेले में कोलकता और वाराणसी की टीम हार कर प्रतियोगिता से बाहर
  • खेलने से युवाओं का दिमाग हमेशा रहता है शांत -आरपी वर्मा

    जलालपुर।अंबेडकरनगर। खिलाड़ी देश के भविष्य बन रहे है।खेल से क्षेत्र और जिला का सम्मान बढ़ता है।खेल खेलने वाले युवाओं का मन हमेशा शांत रहता है।मालीपुर स्थित मोतीलाल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट मेला के चौथे दिन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सहारा प्रबंधक आर पी वर्मा ने उक्त विचार व्यक्त किया।बुधवार को प्रथम पाली में वाराणसी और कौशांबी टीमों के बीच मैच खेला गया। कौशांबी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

बल्लेबाजी करने उतरी वाराणसी की टीम ने 77 रन पर ही ऑल आउट हो गई ।वाराणसी के बल्लेबाज अजीत ने 20 किशन ने 17 और विवेक ने 12 रन का योगदान दिया। शेष खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू सके। इसी टीम के तीन खिलाड़ी जीरो रन पर आउट हो गए। कौशांबी के गेंदबाजों में अमन आनंद ने तीन, प्रिंस ने दो विकेट झटक कर वाराणसी की टीम की कमर तोड़ दी ।78 रनों के जवाब में उतरी कौशांबी की टीम महज दो विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया और अगले चक्र में अपनी सीट कंफर्म कर ली। कौशांबी के बल्लेबाज रितु ने 24 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को एक तरफा जीत दिला दी। इसी टीम के बल्लेबाज अभिषेक ने 10 रन का योगदान दिया ।वाराणसी के गेंदबाज अभय और विवेक को एक-एक विकेट मिला।

दूसरा मैच कोलकता और गाजीपुर के बीच खेला गया। कोलकता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी वाराणसी की टीम के सभी बल्लेबाज 14 ओवर चार गेंद पर 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। कोलकाता की तरफ से एस कुमार और एस यादव ने 32 – 32 रन का योगदान दिया वही किशन 17 और अजीत ने 20 रन बनाए। कौशांबी के गेंदबाज अंकुर ने जहां चार विकेट वही अंकुर ने तीन विकेट झटके। 133 रनों के जवाब में उतरी कौशांबी की टीम ने पांच विकेट से कोलकाता की टीम को हराकर उन्हें उनके घर भेज दिया।

कौशांबी के खब्बू बल्लेबाज राघवेंद्र यादव ने 24 गेंद पर 67 रन की बेहतरीन पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया ।इसी टीम के बल्लेबाज सर्वज्ञ पांडे और अभिजीत ने 15 – 15 रनों का योगदान दिया। कोलकता के एकमात्र गेंदबाज एस चौहान सफल रहे जिन्होंने दो विकेट प्राप्त किया। सूर्यनाथ यादव और दिलीप यादव ने जहां अंपायर वहीं आसाराम त्यागी ने कॉमेंटेटर और पूर्व सैनिक अनिल कुमार स्कोरर की भूमिका निभाई। संरक्षक सुभाष यादव, अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा,राणा यादव,गिरीश यादव, मनोज यादव, सुदीप मिश्रा, अनिल अग्रहरी, विनोद गुप्ता आदि व्यवस्था में लगे रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!