मालगाड़ी की चपेट में आए बुजुर्ग का कटा पैर, पटरी के किनारे तड़पता रहा

अम्बेडकरनगर।मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग का एक पैर कट गया। बुजुर्ग घायलावस्था में पटरी के किनारे तड़पता रहा।लोग वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे किंतु वहां मौजूद लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया जाए।सूचना पर रेलवे स्टेशन से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूरी से उसके परिजन पहुंच गए किंतु एक किलोमीटर थाना और बाजार में खड़ी रहती 112 डायल मदद को नहीं पहुंची।गांव से पहुंचे परिवारजन बुजुर्ग को हाथ में उठाकर नेमपुर मार्ग स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।दुर्घटना मालीपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर लगभग एक बजे घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना के बैरागल गांव निवासी पंचम प्रजापति रेलवे स्टेशन पर टहल रहा था।इसी दौरान शाहगंज की तरफ से एक मालगाड़ी मेन लाइन से अकबरपुर की तरफ जा रही थी। बुजुर्ग लाइन क्रास करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसका एक पैर कट कर अलग हो गया। बुजुर्ग दर्द से कराहता रहा।लोग वीडियो बनाते रहे किंतु खून से लथपथ बुजुर्ग को उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।इस दौरान सहायक स्टेशन मास्टर ने मालीपुर पुलिस जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दिया किंतु कोई समय से नहीं पहुंचा।लगभग चार किलोमीटर दूरी से उसके परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गए।पुत्र पिता को गोदी में उठाकर पैदल ही नजदीक के अस्पताल ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना है।