Ayodhya
मारपीट के अभियुक्त को छापेमारी में पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बसखारी,अंबेडकरनगर। अपराध व अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने तथा बरामदगी व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार के निर्देश में तथा प्रभारी निरीक्षक सन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में बसखारी थाना अंतर्गत पूर्व में घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य मामले में वांछित चल रहे अपराधी को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोर्ट द्वारा जारी वारंटी वर्षों से कोर्ट में नहीं पेश हो रहा था। जिस पर संबंधित न्यायालय में वारन्ट जारी किया था उसी के अनुपालन में बसखारी पुलिस ने आरोपी रिषभ पुत्र पुत्र कुलदीप को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।