मामूली विवाद मे दबंगो ने की जमकर पिटाई, पीडित ने न्याय की गुहार लगाई

टांडा(अम्बेडकरनगर). मामूली विवाद मे दबंगो ने एक पक्ष की जमकर पिटाई की पीडित ने थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
बसखारी थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि प्रार्थी दिनांक 22.09.22 ई० को रात्रि में लगभग 9 बजे जब अपने घर पर बैठा था तभी विपक्षी रमेश पुत्र नन्दलाल प्रार्थी की माँ को गाली गलौज देते हुए मार-पीट रहा था जव प्रार्थी अपनी माँ को बचाने पहुचाँ तो विपक्षी प्रार्थी को गाली गलौज देते हुए लाठी डण्डो से मारने पीटने लगे ।
प्रार्थी जान बचाकर अपने घर में भागा विपक्षी घर में घुस गया वहाँ भी प्रार्थी को मारने पीटने लगा तथा घर में रखे हुए समान को नष्ट कर दिया घर मे प्रार्थी की पत्नी खाना बना रही थी और जब छुडाने गयी तो उसको भी मारा पीटा प्रार्थी व उसकी पत्नी के हल्ला गोहार पर लोगों को आता देखकर यह कहते हुए कि यदि थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज करायी तो तुम व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे । प्रार्थी इसकी सूचना तुरन्त पुलिस 112 को दी पुलिस ने पीडित की तहरीर पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.