Ayodhya

बेस कीमती सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने में पुलिस असफल, राजस्व और पुलिस के लिए कब्जेदार बना दुधारू गाय

  • मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के जोहरडीह मार्ग स्थित जयराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निकट का

अंबेडकरनगर।बेशकीमती सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जा को जहां प्रशासन हटवाने में नाकाम है वही यह वेश कीमती सरकारी जमीन राजस्व और पुलिस के लिए दुधारू गाय बन गई है। हालत यह है कि नगर अतिक्रमण प्रभारी ने दो माह पूर्व कोतवाल को अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दिया वह थाना में धूल फांक रहा है। यह बेशकीमती सरकारी जमीन नगर पालिका अकबरपुर के बसपा कार्यालय से रेलवे क्रॉसिंग रोड स्थित जयराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने मोहसीनपुर मंसूरपुर में है जिस पर दर्जनों लोगों ने अवैध कब्जा कर स्थाई और अस्थाई निर्माण कर लिया है।

समाजसेवी अधिवक्ता रणधीर सिंह की शिकायत पर की गई पैमाईश और रिपोर्ट पर कार्यवाही अधर में है। उपजिला मजिस्ट्रेट अदालत ने 1982 में फर्जी इंद्राज खतौनी धारकों का नाम काटने का आदेश चार फरवरी 22 को दिया था। महसिनपुर मंसूरपुर गांव स्थित बंजर खाता नम्बर 501 का रकबा लगभग दो बीघा के करीब है।

इस बेशकीमती जमीन पर मोहसीनपुर मंसूरपुर के सूहद,अशोक कुमार, रामसेवक, सिया लाल, जियालाल, गुजराती, फेंकू, विद्या, इंद्रावती गीता लखमानी और मुबारकपुर निवासी कृष्ण कांत तिवारी ने स्थाई निर्माण कर अवैध कब्जा जमा लिया है।

अधिवक्ता रणधीर सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर गठित टीम ने उक्त लोगों के विरुद्ध अवैध अतिक्रमण हटाने का दो दिन का समय दिया था। किंतु तीन माह बीतने के बावजूद आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतिक्रमण प्रभारी अनिल कुमार मिश्र ने 6 मार्च 23 को कोतवाल को उक्त विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया था किंतु यह पत्रावली कोतवाली में धूल फांक रही है। सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जनचर्चा है कि राजस्व और पुलिस विभाग के लिए यह जमीन दुधारू गाय बन गई है।शिकायत मिलने पर जांच अधिकारी ने उपरोक्त लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने के बजाय इनसे भारी-भरकम वसूली कर इनको अभयदान दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यदि अवैध निर्माण जिलाधिकारी के आदेश पर भी नहीं हटाया गया तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण में वाद दायर किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!