मां बाप से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं-मौलाना तुफैल अब्बास

अंबेडकरनगर। सम्मनपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत रुस्तमपुर अशरफ पट्टी मशहूर मर्सिया खान समाजसेवी मोहम्मद हसन जैदी उर्फ बच्चन मियां रुस्तमपुर अशरफ पट्टी गांव के कोटिया मोहल्ला में 24 मई को रात में 8 बजे की देवसा की मजलिस उनके घर पर हुई। मजलिस को खिताब करते हुएल मौलाना तुफैल अब्बास ने कहा है जो भी दुनिया में आया है उसे एक न एक दिन अल्लाह की बारगाह में वापस जाना है, इसमें हर मसलक के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा इस दुनिया में जो आया उसको एक न एक दिन जाना है। इसमें कोई किसी मसलक, किसी मिल्लत की कोई कैद नहीं है। दौराने मजलिस में मौलान तुफैल अब्बास ने कहा कि मां-बाप की खिदमत करने से खुदा खुश होते हैं और जो अपने मां बाप को खुश नहीं कर सकता, वह अपने रब को खुश नहीं कर सकता है। मौलाना ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान मे कुर्बानी देकर इंसानियत को बचाने के साथ ही रिश्तों की अजमत भी बताई है। अंत में मौलाना ने कर्बला के शहीदों का जिक्र किया जिसे सुनकर मोमनीन रोने लगे। इस मौके पर मजलिस में जफर जैदी जैद जाफर नासिर जैदी हाजी कमर हसन मुसना, मोहम्मद रजा हैदर बेलाल हैदरं अहमद रजा शादाब युसूफ रजा अली मासूम इरफान अमान अब्बास समर हैदर शहनवाज हैदर आदि लोग गांव के सम्मानित मौजूद थे।