महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाने वाली खाकी न्याय दिलाने के बजाय कर रही आनाकानी

मालीपुर। अंबेडकरनगर। महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाने वाली मालीपुर पुलिस महिलाओ को न्याय दिलाने में आनाकानी कर रही है। बगैर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं है।थाना क्षेत्र में एक युवती को पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित परिवार युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया किंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया उसे डाट कर भगा दिया। थक हारकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया तब कही जाकर पुलिस ने आरोपी शैलेश कुमार के विरुद्ध किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया। विदित हो कि बीते रविवार को थाना के एक गांव की एक किशोरी बाहर गई थी जहां से वह गायब हो गई थी। परिजन उसे तलाश किया जब वह नही मिली तो परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर दिया था। यू सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।