Ayodhya

महिला शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी का स्वागत समारोह आयोजित

 

 

कादीपुर, सुलतानपुर।महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष डॉ‌‌० गायत्री सिंह एवं महामंत्री सीमा सिंह के द्वारा ब्लॉक कादीपुर में महिला शिक्षक संघ के पुनर्गठन के लिए जिला कार्यकारिणी के साथ कादीपुर की कार्यकारिणी एवं शिक्षिका बहनो के साथ भेट की जिसमें मीना मिश्रा कादीपुर ब्लॉक अध्यक्ष एवं रीता यादव ब्लॉक महामंत्री ने जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री का भव्य स्वागत किया। इस उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम संघ की जिलाध्यक्ष महोदया डॉ. गायत्री सिंह, महामंत्री सीमा सिंह , दोस्तपुर ब्लॉक अध्यक्ष रितु , दुबेपुर से भावना व संघ की समस्त कार्यकारणी द्वारा कादीपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी माननीय श्री सुनील कुमार यादव महोदय से सप्रेम भेंट की जिसमें महिला शिक्षक संघ का ब्लॉक में होने जा रहे पुनर्गठन की बधाई देते हुए महिला शिक्षक संघ के कार्यों की सहारना की तथा उन्होंने नारी शक्ति को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्होंने कहा कि आज राज्य स्तर पर यह संघ जिस प्रकार कार्य कर रहा है यह महिलाओं के लिए काबिले तारीफ है महिलाएं घरेलू कामकाज करते हुए इस भाग दौड़ भरे जीवन में भी अपनी जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन कर रही हैं अन्य को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए । इसके साथ उन्होंने ब्लॉक कादीपुर में संघ के होने वाले पुनर्गठन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । संघ की ब्लॉक अध्यक्ष मीना मिश्रा और महामंत्री रीता यादव जी ने कादीपुर ब्लॉक में प्रत्येक शिक्षिका की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने का वादा किया और संघ में जुड़ने व संख्या बल बढ़ाने के लिए ब्लॉक पर चल रही एफएलएन ट्रेनिंग में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं से आग्रह किया । इसी के साथ संघ की जिला अध्यक्ष डॉ गायत्री सिंह एवं जिला महामंत्री सीमा सिंह जी ने बताया कि यह कोई राजनैतिक संघ नहीं है यह तो महिलाओं का,महिलाओं के लिए एक संघ है जिसमें महिला शिक्षिकाओं की हर प्रकार से सहायता की जाएगी ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!