महिला को बाइक सवार युवक ने झासा देकर बीस हजार रुपए लेकर चम्पत

टाडा (अम्बेडकरनगर) बैक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने झासा देकर बीस हजार रुपए लेकर चम्पत, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत, पीडित द्वारा दिये गये प्र प्रार्थना पत्र में बताया कि सुमित्रा देवी पत्नी जियालाल यादव मोहल्ला अम्बेडकरनगर पोस्ट इल्तिफातगंज थाना इब्राहिमपुर की निवासिनी है.
प्रार्थिनी ने बीते दिनो समय लगभग 11.00 बजे स्टेट बैंक से बीसहजार रुपये निकाल कर जैसे ही सागर मोबाइल कम्यूनिकेशन की दूकान के सामने पहुंची ही थी कि एक अज्ञात युवक अपाची बाईक से आया और कहने लगा कि मैं बैंक से आया हूँ आपका दो हजार रु० कम है। आप को बैंक मनेजर ने बुलाया है, आप हमको अपना पैसा दे दो और मेरे पीछे बैंक में आवो तो प्रार्थिनी ने उसे सारा पैसा दे दिया उसके बाद युवक पैसा लेकर फरार हो गया जब प्रार्थिनी के घर वालो को पता चला तो छान बीन शुरु किया तो विनोद ज्वैलर्स कि लगी सी सीटीवी कैमरे में गाडी नं0 6703 दिखा वाकी सब ब्लर होने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,