Ayodhya
महिला के साथ छेड़खानी में युवक के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का केस

अंबेडकरनगर। वर्तन की सफाई कर रही दलित महिला के साथ रात में अश्लील हरकत करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने एससी एसटी छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।मामला मालीपुर थाना के एक गांव की है। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि वह रात 10 बजे के करीब वर्तन साफ कर रहा थी। इसी दौरान निसार पुत्र अनीस आया और बुरी नियत से छेड़खानी करने लगा। अचानक हुए इस घटना से मै चिल्ला उठी। मेरी गुहार सुन पति भी आ गए। उक्त आरोपी जाति सूचक गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपों के विरूद्ध एससी,एसटी छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया।