Ayodhya
महिला की पिटाई के बाद हल्ला गुहार पर धमकी देते दबंग फरार

टांडा(अम्बेडकरनगर) मामूली विवाद में दबंग ने एक महिला की जमकर पिटाई की हल्ला-गुहार सुनकर कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये ।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि विनोद पुत्र श्री बदरी प्रसाद नि0 रूस्तमपुर ने थाना अलीगंज में दिये गये तहरीर में बताया कि विपक्षी गुलशन पुत्र दिलीप कुमार नि0 रूस्तमपुर मेरी बहन मंगीता से पुरानी बातों को लेकर वाद-विवाद कर रहा था मेरी बहन के मना करने पर उसे मारने पीटने लगा अपनी बहन की आवाज सुनकर जब में घर से बाहर आया तो विपक्षी मुझे देखकर जाने से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मेरी बहन को चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है