महाशिवरात्रि पर टांडा नगर में शाही शिवबरात निकाली गयी

टांडा (अंबेडकरनगर ) महाशिवरात्रि पर टांडा नगर में शाही शिवबरात निकाली गयी । भारी तादाद में जुटे श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आरती उतारी। समूचे नगर में देर रात तक हर-हर महादेव… गूंजता रहा। श्रीशिव विवाह सेवा समिति झारखंडी छज्जापुर के तत्वावधान में भव्य शिवबरात निकली। अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल की अगुवाई में बरात मंदिर से निकलकर घूरनशाह, अलीगंज, फत्तूपट्टी, मीरानपुर व बस स्टेशन होते हुए मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस मौके पर आनंद कुमार अग्रवाल, पूर्व विधायक संजू देवी, श्यामबाबू गुप्त, दिनेश मौर्य, राकेश सोनकर व रामजीत विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं मुबारकपुर में श्रीशिव बाल कला संकीर्तन समाज मुबारकपुर के तत्वावधान में भी संरक्षक राममूरत गुप्त के नेतृत्व में शिव बरात निकली। डिउहारे बाबा मंदिर से पूरब चुंगी तक गई। काली मंदिर में पूजन- अर्चन हुआ।
यहां सभासद मनोज साहू, इंद्रदेव पाठक व राजेश सोनी मौजूद रहे। एसडीएम दीपक वर्मा, सीओ संतोष कुमार,कोतवाल अमित कुमार सिह,अलीगज थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा,कम्पनी कमान्डर सै शहशांह हुसैन, कास्टेबल धन्जय पटेल,सहित आधा दर्जन महिला कांस्टेबल सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही , साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आए।