Ayodhya

महामहिम राज्यपाल का जिले में जोरदार स्वागत, योजनाओं की समीक्षा कर दिए प्रशस्ति पत्र

पात्रों को मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: आनंदीबेन

 

अम्बेडकरनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जनपद के विकास खंड जहांगीरगंज में आगमन हुआ। आगमन पर सदस्य विधान परिषद डॉ हरिओम पांडेय, अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद एवं जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया का स्वागत करते हुए जनपद के समग्र विकास की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम डैशबोर्ड संचालित किया गया है। जिसमें 6 माह से लगातार जनपद जनपद प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय आजिविका मिशन में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, ई-ऑफिस प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है, जिसमें जनपद प्रदेश में 3 माह से प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। आकांक्षी ब्लॉक टांडा,भीटी, भियांव में से ब्लाक टांडा को वित्तीय वर्ष 2025-26 में सराहनीय कार्य करने हेतु विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसके साथ जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना में 63000 लाभार्थियों के खाते में 752 करोड़ डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजे गए, जिसमें से 99 प्रतिशत से ज्यादा घर बनवाए हैं इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास 20 हजार से अधिक नागरिकों को लाभ प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त 77 हजार लोगों का चिन्हांकन कर सर्वे भी करा लिया गया है, जिनको आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करेंगे। जनपद अंबेडकर नगर की जीडीपी 20713 करोड़ और प्रति व्यक्ति आय 63000 है, जो कि नेशनल एवरेज से 1/3 से भी कम है। इस जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के जोड़ने से बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त हुई है साथ ही साथ दो इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर यूपीडा द्वारा विकसित किए जा रहे हैं, जिसके भूमि अधिग्रहण का कार्य 99 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है, इसके विकास से जनपद के जीडीपी में बढ़ोतरी होगी साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगा और जीवन शैली में भी सुधार होगा। पूरे भारत में टी.वी. मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनपद में भी 2863 सक्रिय रोगियों का चिन्हाकन हुआ, जिनमें से 270 मरीज टी.बी. से बाहर लाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि टी.वी. के मरीजों की जांच बढ़ाई गई है, जिसके तहत 54000 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की दो छात्राओं ने पर्यावरण एवं प्रदूषण तथा नारी उत्थान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल ने बच्चों को चॉकलेट एवं टॉफी वितरित कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को माननीय राज्यपाल द्वारा जिला कार्यक्रम विभाग के 5 लाभार्थियों को प्री स्कूल किट, स्वास्थ्य विभाग (पोषण अभियान) के 5 लाभार्थियों को पोषण पोटली, स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड के 5 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग के 5 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थियों को चाबी एवं जीरो पावर्टी योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी का स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, पीएम सूर्य घर के पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, खाद एवं रसद विभाग के चार लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड, श्रम विभाग के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, उद्योग विभाग के पांच लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत पत्र , उद्यान विभाग के पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। शेष लाभार्थियों को संबंधित विभाग द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही साथ विभिन्न विभागों के उत्कर्ष कार्य करने वाले कार्मिकों को पंचायती राज विभाग से खुशबू वर्मा पंचायत सहायक को प्रशस्ति पत्र, पंचायती राज विभाग से संजय सफाई कर्मी को प्रशस्ति पत्र, बेसिक शिक्षा विभाग से श्रीमती सुमन अध्यापक को प्रशस्ति पत्र, आईसीडीएस से श्रीमती रीता वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को प्रशस्ति पत्र, ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा) से सुनील दत्त ग्राम रोजगार सेवक को प्रशस्ति पत्र, ग्राम्य विकास विभाग से श्रीमती रंजना बीसी सखी को प्रशस्ति पत्र, चिकित्सा विभाग से सरिता श्रीवास्तव आशा को प्रशस्ति पत्र, राजस्व विभाग से विमला लेखपाल को प्रशस्ति पत्र, पुलिस विभाग से श्रीमती रानू सरोज आरक्षी (महिला) को प्रशस्ति पत्र तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग से डॉ प्रियंका तिवारी सहायक अध्यापिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में अतिथि गणों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों बधाई देते हुए कहा कि 200 आंगनबाड़ियों को किट प्रदान की जाएगी प्रत्येक किट में कुर्सी, साइकिल सहित 22 से 23 प्रकार के साधन आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के विकास के लिए दिया जाता है जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ें और आगे बढ़ें, जिसके लिए यह प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक जनता, बैंकों, इंडस्ट्रीज, जिलाधिकारी के माध्यम से लगभग 40000 आंगनवाड़ी किट पहुंची हैं और किट पहुंचने से वहां पर होने वाले परिवर्तन का भी सर्वे कराया गया है। यह कार्यक्रम 4 वर्षों से चल रहा है। उन्होंने इच्छा व्यक्ति की कि पूरे उत्तर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी में प्रयास करके सभी बच्चों तक ऐसी सामग्री पहुंचना चाहिए जिसकी वजह से बच्चे अच्छी तरह से बैठ एवं पढ़ सकें। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से अपेक्षा की कि आगामी 15 दिवस के भीतर यह सभी 200 किट आंगनवाड़ी तक पहुंचा दिया जाएगा तथा सतत् यह कार्य चलता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।पोषण पोटली के वितरण के संबंध में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि 2025 तक हमें हमारे देश को टीबी मुक्त बनाना है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां 25 करोड़ आबादी है तो सबसे ज्यादा टीवी के मरीज उत्तर प्रदेश में ही है। उन्होंने कहा कि इन्हें बेहतर देखभाल एवं खानपान की जरूरत है। पूरे यूपी में टीबी मुक्त अभियान जोर से चल रहा है, 17 सितंबर को राज भवन में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां पर 750 टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्य किया जाएगा, हर जनपद में यह कार्य होना भी चाहिए, उन्होंने अपील की कि समाज में सक्षम एवं अच्छे लोग भी पोषण पोटली देने में सहयोग करें। और जब तक मरीज पूरी तरीके से ठीक ना हो जाए डॉक्टर बोले कि यह टीवी रोग मुक्त हो गए हैं तब तक पोषण पोटली अवश्य दें। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री देश में कितने मरीज टीवी से ठीक है इसका समीक्षा करते हैं। उन्होंने टीबी रोगियों के साथ अछूत जैसा व्यवहार न करने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड की योजना की भी सराहना की। उन्होंने स्वामित्व कार्ड योजना की चर्चा के दौरान कहा कि घर का मालिकाना हक पति और पत्नी दोनों को नाम पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब महिला स्वतंत्र हो चुकी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को नए एवं पूर्ण हो चुके आवास का प्रमाण पत्र दिया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि हर जनपद में ट्रांसजेंडर को पता करके उनको आवास, आयुष्मान कार्ड आदि सभी योजनाओं में समावेश करें और सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर भी समाज का अंग है इन्हें हम नहीं छोड़ सकते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सूर्य घर योजना सबसे ज्यादा पसंद आई। उन्होंने कहा जनपद के शत् प्रतिशत घरों पर सोलर पैनल लगवाएं। इस दौरान उन्होंने जीरो पॉवर्टी योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी योजना के तहत अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्राप्त धनराशि का बेहतर सद्पयोग करने को कहा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए तभी देश एवं समाज से लोगों को गरीबी लाइन से बाहर निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा छोड़िए इससे कुछ नहीं मिलता इससे जिंदगी एवं परिवार बर्बाद हो जाते हैं यदि कोई नशा करता है तो उसकी वेदना पत्नी एवं परिवार को मिलती है, उन्होंने कहा कि अभियान चलाएं और सुनिश्चित करें एक ऐसा परिवार या बंदा नहीं होना चाहिए जो नशा करे। इस अवसर पर उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज की छात्रा सैनिका यादव तथा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की छात्रा सृष्टि सिंह द्वारा क्रमशः पर्यावरण एवं प्रदूषण तथा नारी सशक्तिकरण विषय पर दिए गए उद्बोधन की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारी को राजभवन से लाई हुई पुस्तकों का सेट भेंट किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल को एक जनपद एक उत्पाद योजना द्वारा निर्मित स्मृति चित्र, स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को तथा चित्रात्मक कहानियां एवं प्रेरणादाई पुस्तकों का सेट भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल सहित अन्य अतिथि गणों एवं अधिकारी गणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!