मखदूम अशरफ के 639वें उर्स की शुरुआत, दरगाह से फैला अमन-चैन और इंसानियत का पैगाम

टांडा (अंबेडकरनगर) सूफ़ी संत हज़रत सैयद मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स639 की शुरुआत आज रविवार 24 मुहर्रमुलहराम को आलम शाह सज्जादानशीन मलंग गुलाम रसूल शाह बाबा मलंग गुलाम रसूल की मजार से चादर व गागर लेकर तमाम फोकरान मलंगो व एकीदतमदो व तमाम इलाकाई लोगों के साथ जुलूस के साथ आस्ताने आलिया जाते हैं।
वहां चादर पेश करके तमाम दूर-दराज से आए जायरीनों अकिदतमदो व मुल्क की तरक्की वह अमन चैन मांगी । और फिर सहने आस्ताने पर आकर तमाम लोगों से रूबरू हुए और लोगों के लिए खुशीशी दुआएं की ।इस तरह से आज मखदूमी उर्स की पहली रस्म अदा हुई। सज्जादानशीन आलम आलम ने बताया की उर्स शरीफ इंसानियत भाई चारे का पैगाम देता है। यह दरगाह सभी धर्मों के लोगों की आस्था का केन्द्र है। और हर साल लाखों लोग उर्स में शिरकत करते हैं।इस मौके पर मुनीर शाह, सरफराज शाह कबीर शाह जमील शाह, इश्तियाक शाह, मौजूद रहे।