मखदूम अशरफ के आस्ताने पर उर्स में मुतवल्ली मोहियुद्दीन ने मांगी दुआएं

टांडा,अम्बेडकरनगर। सूफी संत हजरत सैयद मखदूम अशरफ के उर्स के मौके पर मुतवल्ली मौलाना सैयद मोहियुद्दीन अशरफ ने आज दूसरे दिन सूफी संत सै मखदूम अशरफ का प्रचीन वस्त्र धारण कर मागी देश में शान्ति एवं अमन चौन की दुआ मांगी। रस्म के मुताबिक 28 मुहर्रम उल हराम को सज्जादानशीन व मुतवल्ली सूफी संत मखदूम अशरफ के प्रचीन वस्त्र को जेरे तनकर मुतवल्ली मोहियुददीन अशरफ लहदखाने से निकलकर मखदूम अशरफ की चौखट पर पहुंच कर देश दुनिया के लिए अमन व शांति की दुआ मांगी इस दौरान दूर दराज आये जायरीनो व श्रद्धालुओ की आंखे नम हो गयी इस मौके पर मखदूम अशरफ इंतेजामिया के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ,सैय्यद सेराज अशरफ , गुड्डू मियां आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी। इस मौके पर इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने सभी श्रद्धालुओं का शुक्रिया अदा किया।