मंडहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ी में मिली महिला की लाश, सनसनी

जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मंडहा गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिलने की सूचना पर सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक महिला का शव देखा तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की बाबत जलालपुर कोतवाली में सूचना दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। शव के मुंह पर टेप लगे होने के कारण घटना ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ गलत कार्य करते हुए हत्या कर फेंक दिया गया है। जो कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है । कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि यह किसी अज्ञात मुस्लिम महिला का शव है लगता है। कोई जायरीन है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही तथ्यों का पता लग पाएगा।