Ayodhya
भूमि हड़पने की नियत से पीड़ित की धुनाई का मुकदमा दर्ज

-
भूमि हड़पने की नियत से पीड़ित की धुनाई का मुकदमा दर्ज
टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में दबंगो ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रामनिहोर पुत्र बल्ली निवासी किछौछा ने थाना बसखारी में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो वह किछौछा बाजार में गया था वहीं गांव के निवासी राधेश्याम मिल गये और अभद्र बातचीत करने लगे राधेश्याम ताना कसते हुए कहने लगा कि मेरा लड़का सचिन तेरी बहू मैना देवी को रक्खे हुए है तुम्हारे भूमि से हिस्सा लूंगा। इसी बात में विपक्षीगण सचिन व राधेश्याम मिल कर मुझे पटक-पटक कर बहुत मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देने लगे और गम्भीर हालत में मुझे उठा कर घर छोड़ दिये, मुझे बहुत काफी चोटे आ गया है। विपक्ष प्रार्थी की भूमि को हड़पना चाहते है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।