Ayodhya

भूमाफिया के अवैध कब्जे से परेशान दलित ने अहिरौली पुलिस पर लगाये आरोप

  • तिवारीपुर के रहने वाले पंकज मिश्र के विरूद्ध कार्यवाही से कतरा रही पुलिस-ठनगनी

अम्बेडकरनगर। जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुंडे और माफियाओं को खत्म करने की बात करते हैं तो वहीं अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार में दलित ठनगनी की खतौनी की जमीन पर अहिरौली थाना क्षेत्र निवासी दो दबंग युवकों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। दलित ठनगनी द्वारा बिगत दिनों मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान ही जब दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था तो पीड़ित में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी तो उसे दौरान अहिरौली थानाध्यक्ष दबंग को जमीन कब्जा करने से रोक दिया था लेकिन उसके बाद पीड़ित को कोई न्याय नहीं मिला और शनिवार के दिन फिर दबंगों द्वारा पीड़ित की जमीन पर जबरदस्ती निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसके संबंध में पीड़ित जब पुनः अहिरौली थानाध्यक्ष के पास गिड़गिड़ाते हुए फरियाद लेकर पहुंचा तो थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित को फटकार लगाते हुए यह कहा गया कि दूसरा आदेश लेकर के आओ वरना यहां दिखाई मत पड़ना। शनिवार को जब थाने से न्याय नहीं मिला तो ठनगनी पुत्र स्व. पांचू निवासी ग्राम कटहरी ने जिलाधिकारी के नाम से शिकायत पत्र लिखकर जिला कलेक्ट्रेट गेट के सामने अंबेडकर प्रतिमा के पास अपने शिकायती पत्र में बताया मेरा गाटा संख्या-1747 नंबर भूमि है और आज के दौर में बेस कीमती जमीन है जिसको तिवारीपुर के रहने वाले पंकज मिश्र द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जबकि पीड़ित ने इस संबंध में कई बार जिले के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन फिर भी न्याय नहीं मिला और पीड़ित के जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण होने का कार्य नहीं थम रहा है ऐसा लगता है जैसे जिले की प्रशासन खुद ही भूमाफियाओं को शरण दे रही है जिससे उनका मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आखिर मुख्यमंत्री कब तक गरीब दबंगों के अत्याचार का शिकार होते रहेंगे। और आपका फरमान सिर्फ अधिकारियों के लिए हवा-हवाई होता रहेगा। क्या अहिरौली थानाध्यक्ष पीड़ित को न्याय देने के बजाय थाने से भागने में अपनी काबिलियत समझते हैं। तो ऐसे में पीड़ित को न्याय कहां मिलेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!