Ayodhya

भूमाफियाओं पर कोल्ड स्टोर की जमीन बेंचने का आरोप,पीड़ित ने लगाई गुहार

 

टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा-अकबरपुर मार्ग पर स्थित बंद पड़े कोल्ड स्टोर की परिसंपत्तियों को तोड़कर बेचने और जमीन पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप भूमाफिया प्रवृत्ति के कुछ दबंगों पर लगा है। पीड़ितों ने कोतवाली टांडा में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली टांडा के हयातगंज निवासी अनिल कुमार व अतुल कुमार ने बताया कि उनकी हिस्सेदारी मेसर्स गिरधर शीत भंडार नामक व्यवसायिक फर्म में है, जिसका संचालन वर्षों पहले बंद हो चुका है। आरोप है कि भूमाफियाओं द्वारा शीत भंडार की मशीनें व बिल्डिंग को तोड़कर बेच डाला। पीड़ितों का आरोप है कि 14 मई की रात को विपक्षियों ने जेसीबी से जमीन समतल कर दी और अब उस पर पिलर खड़े कर निर्माण करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उक्त भूमि में उनका कानूनी अंश है, जिसे न्यायालय ने 21 जुलाई 2014 के अपने आदेश में भी स्वीकार किया है। भूमि विवाद नायब तहसीलदार टांडा की अदालत में वाजदायरा के स्तर पर विचाराधीन है। पीड़ितों ने आशंका जताई है कि दबंग किस्म के विपक्षी यदि जबरन निर्माण करते हैं तो उन्हें अपूरणीय क्षति पहुंचेगी और यदि उनके या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए विपक्षीगण जिम्मेदार होंगे। इस मामले में कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!