Ayodhya

भीषण ठण्ड से बचाव में पालिका ईओ व चेयरमैन ने गरीबों को बांटे कम्बल

  • भीषण ठण्ड से बचाव में पालिका ईओ व चेयरमैन ने गरीबों को बांटे कम्बल

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा शीत लहर, ठंड से बचाव के लिए कमजोर गरीब असहाय वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया। नगर पालिका परिषद चेयरमैंन शबाना नाज व अधिशाषी अधिकारी डॉ. आशीष सिंह द्वारा नगर क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों में नगर पालिका परिषद प्रांगण में कम्बल का वितरण किया गया,जहां भारी संख्या में पहुंचे गरीब जरूरतमंद लोग ने कम्बल वितरण योजना का लाभ लिया, बताते कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज ने किया।

उक्त अवसर के बीच नगर पालिका आरआई राकेश कुमार गौरव, टीएस उमाशंकर सरोज, चेयरमैंन परिजन जावेद अंसारी, संस्था मोहम्मद अयाज गुल्लू ट्रस्ट अध्यक्ष मोहम्मद नदीम उर्फ पोली,एवं सभासदगण राकेश कुमार गुप्ता, सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक, सभासद शाहिद तलवार, घिसियावन मौर्या, गोल्डी, अमीचंद, जुल्फेकार, नवाब साबरी, सभासद पूनम सोनी पति पिंटू गुप्ता, मौजूद रहे, यहां से एक बार विस्तार पूर्वक बतता चलू नगर पालिका परिषद द्वारा कुल 1 हजार कम्बल का वितरण किया जाना था जहां पर कम्बल प्राप्त करने के लिए उससे अधिक लोग पहुंचे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!