Ayodhya

भीटी : सचिव की मिलीभगत से बिना काम कराये ही करा लिया गया कई लाखो का फर्जी भुगतान

भीटी अंबेडकर नगर। कई लाखो का भर्ष्टाचार का मामला सामने आया है।बिना काम कराये ही फर्जी भुगतान सचिव की मिलीभगत से कर लिया गया है। पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल समेत मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने व उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मामला कटेहरी ब्लाक अंतर्गत कुड़िया चितौना गांव का है। जहां पीड़ित बाबूलाल पुत्र रामदुलार का आरोप है कि रामू वर्मा के घर से रामचंद्र के घर तक इंटरलॉकिंग बिना कराए मनरेगा द्वारा छ: माह पहले भुगतान ले लिया गया। वर्तमान में कार नहीं हुआ है।

मुसीबत के घर से संगीता देवी के खेत तक नाला घटिया सामग्री से निर्माण किया गया है तथा चक मार्ग मानक के अनुरूप में नहीं पाया गया।भुगतान ले लिया गया है।जूनियर हाई स्कूल में इंटरलॉकिंग कार्य में पुराना ही ईट लगाकर भुगतान ले लिया गया है। हीरा यादव के घर से राम भजन लाल के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य में बिना ईट एवं गिट्टी लगाए भुगतान ले लिया गया है। छेदी गुप्ता के घर से बिच्छू कनौजिया के घर तक बिना ईट एवं गिट्टी लगाये फर्जी भुगतान ले लिया गया है। सुरेंद्र शर्मा के घर से शिव शंकर शर्मा के घर तक की घटिया ईट का प्रयोग किया गया है। इस प्रकार ग्राम सभा में कई लाखों का भ्रष्टाचार करने का आरोप पीड़ित बाबूलाल ने लगाया है। जिसकी जाँच कराने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!