भीटी उप जिलाधिकारी के कारनामों से परेशान है आम जनता और अधिवक्ता

-
उप जिलाधिकारी के कारनामों से परेशान परेशान है आम जनता और अधिवक्ता
भीटी अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी से परेशान आम जनता और अधिवक्ता लगातार इनके कारनामों से परेशान किसी भी काम में रुचि न लेने के कारण आम जनता उप जिला अधिकारी को कोस रही है इनका मोबाइल कभी भी नहीं लगता कोई भी शिकायत किया जाए तो नायब और थाना अध्यक्ष को जांच के लिए लिख कर पल्ला झाड़ लेते हैं उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं होती ना कोई जांच करने जाता है और ना ही इनके पास आख्या जाती है .
इस पीड़ा से आम जनता में काफी आक्रोश है लोग जिलाधिकारी से शिकायत करने पर मजबूर हो रहे हैं जो काम 2 किलोमीटर में होना चाहिए वही 32 किलोमीटर जाने पर हो रहा है लोग आज जिला अधिकारी के पास लगातार भागते हुए जा रहे हैं इनका ना तो मोबाइल लग रहा है और ना ही खुद मिल पा रहे हैं हर काम को उलझा कर रखा है ऐसी स्थिति में जनता का कैसे भला होगा भीटी तहसील भगवान भरोसे चल रही है ईश्वर ने जिस के पास ताकत दी है और जनता का नौकर बनाकर कुर्सी दी है आज उसी का काम नहीं हो पा रहा है लोग कोसते हुए जिलाधिकारी को वापस लौट रहे हैं।